उप्र पंचायत चुनाव: गाजियाबाद में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:52 IST2021-04-01T15:52:31+5:302021-04-01T15:52:31+5:30

UP Panchayat Election: Voting for the election of 161 village heads in Ghaziabad on April 15 | उप्र पंचायत चुनाव: गाजियाबाद में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान

उप्र पंचायत चुनाव: गाजियाबाद में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान

गाजियाबाद, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में गाजियाबाद जिले में 161 ग्राम प्रधानों के निर्वाचन के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा।

मतदान 311 पोलिंग स्टेशनों के 958 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इस दौरान मतदान करने के लिए 5,56,086 मतदाता योग्य हैं।

जिला मजिस्ट्रेट एवं चुनाव अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नामांकन पत्र तीन और चार अप्रैल को दाखिल किए जाएंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच पांच और छह अप्रैल को होगी। वहीं सात अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आबंटित कर दिये जायेंगे।

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। आबकारी विभाग को अवैध शराब की आपूर्ति करने वालों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे। मतों की गिनती दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Panchayat Election: Voting for the election of 161 village heads in Ghaziabad on April 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे