UP: सूबे में रामनवमी के दिन होगा हर मंदिरों में अखंड पाठ, धार्मिक स्थल के आसपास नहीं होगी अंडा, मांस की बिक्री, सीएम योगी का सख्त आदेश
By राजेंद्र कुमार | Updated: March 29, 2025 19:24 IST2025-03-29T19:22:43+5:302025-03-29T19:24:36+5:30
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी को लेकर की गई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है.

UP: सूबे में रामनवमी के दिन होगा हर मंदिरों में अखंड पाठ, धार्मिक स्थल के आसपास नहीं होगी अंडा, मांस की बिक्री, सीएम योगी का सख्त आदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने के क्रम में अब रामनवमी के दिन प्रदेश के हर जिले के देवालयों में रामचरित मानस का अखंड पाठ कराए जाने का आदेश दिया है. जिसके चलते प्रदेश के हर मंदिर में रामनवमी के दिन मंगल भवन अमंगल हारी का धुन सुनने को मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चैत्र नवरात्रि एवं श्री रामनवमी को लेकर की गई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस नवरात्रि पर प्रदेश में मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए और अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों. राज्य में यह पहला मौका है जब रामनवमी के दिन हर मंदिर में अखंड पाठ कराए जाने का आदेश सरकार के स्तर से दिया गया है.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मौजूद अधिकारियों के अनुसार, 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है और इस बार रामनवमी छह अप्रैल को पड़ रही है. भगवान छह अप्रैल को अवतरित होंगे. इस मौके पर अयोध्या समेत समूचे प्रदेश में जश्न का माहौल रहेगा. ऐसे धार्मिक माहौल में सीएम योगी ने यह तय किया है कि अष्टमी के दिन यानी पांच अप्रैल को दोपहर 12 बजे अखंड पाठ शुरू हो और छह अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ यह अखंड पाठ भी संपन्न हो.
यह आयोजन पूरे विधि विधान के साथ आयोजित हो इसके लिए सीएम योगी के निर्देश के बाद अब हर जिलों के देवालयों/मंदिरों में आवश्यक व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं. जिले में मंदिरों में कार्यरत पुजारियों अखंड पाठ कराए जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. सीएम के इस आदेश के बाद हर जिले में मंदिरों को भव्य सजावट करने की तैयारी की जाने लगी है.
वहीं दूसरी तरह प्रदेश के आला पुलिस अधिकारी बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर, सहारनपुर के शाकुम्भरी देवी मंदिर, मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम समेत, अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर और काशीविश्वनाथधाम के साथ ही हर जिले के प्रमुख मंदिरों और शक्तिपीठों में जहां काफी भीड़ हो सकती है पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने इस सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों देते हुये कहा है कि किसी भी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन में कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए.
बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं
रामनवमी पर अयोध्या में होने लाखो श्रद्धालुओं को लेकर भी सीएम योगी ने बैठक में चर्चा की. सीएम योगी का कहना था कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी के दिन सूर्य तिलक का दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए.
रामनवमी के अवसर पर जो श्रद्धालु राममंदिर नहीं पहुंच पाएंगे, उनको भी सूर्य तिलक का दर्शन कराने का प्रबंध प्रसार भारती ने किया है, जिसके तहत सूर्य तिलक के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या शहर में सौ से ज्यादा एलईडी टीवी लगाई जाएगी. लाइव प्रसारण के माध्यम से भक्त घर बैठे रामलला के जन्मोत्सव के साधी बन सकेंगे. यह जानकारी भी बैठक में सीएम योगी की दी गई.
इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के कहा कि नवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में प्रवेश के लिए लगने वाली कतारें में छाया के पूरे इंतजाम किए जाएं. तपती जमीन से बचाव के लिए जूट मैटिंग कराई जाए. मंदिरों में पेयजल और छाया की व्यवस्था करते हुए निर्बाध बिजली की आपूर्ति का प्रबंध भी किया जाए.
सीएम योगी के अनुसार, नवरात्र में एक सेकंड की भी बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस साथ ही सीएम योगी ने हर मंदिर के आसपास सफाई हो इसका भी विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है.