UP Nikay Chunav-2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा विवरण

By अनिल शर्मा | Updated: April 11, 2023 12:09 IST2023-04-11T12:01:00+5:302023-04-11T12:09:29+5:30

UP Nikay Chunav-2023: चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, "राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। 

UP Nikay Chunav-2023 Nomination process begins in 37 districts of 9 mandals for the first phase know | UP Nikay Chunav-2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा विवरण

UP Nikay Chunav-2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा विवरण

Highlightsनामांकन दाखिल करने का सिलसिला 17 अप्रैल तक चलेगा।18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा करेंगे।

UP Nikay Chunav-2023:उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।  मेयर पद के प्रत्याशी एडीएम प्रशासन कोर्ट में नामांकन करा सकेंगे। सबसे पहले 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन होंगे।  नगर निगम के पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके सभासद पद के प्रत्याशी जोन के अलग-अलग कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

प्रत्याशी 17 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं

प्रत्याशी 17 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्दिष्ट किया गया है।हालांकि अभी तक राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। अधिसूचना के मुताबिक, 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा करेंगे

प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा करेंगे। कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है। हालांकि, जमानत राशि एक बार ही जमा करनी है। प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक, निर्वाचक अभिकर्ता, एक सहयोगी समेत तीन लोगों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी भी तरह से जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नामांकन पत्र में दर्ज ब्योरा रोजाना देर शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

 9 मंडलों के इन जिलों में पहले चरण का नामांकन

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर मे होगा नामांकन।

चुनाव दो चरणों में 4 मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, "राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे।  इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव होगा।

Web Title: UP Nikay Chunav-2023 Nomination process begins in 37 districts of 9 mandals for the first phase know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे