लाइव न्यूज़ :

UP News: पिछले 50 वर्षों में गरीबों को बिजली, घर, शौचालय नहीं दे सके, सीएम योगी बोले- साज़िश रचकर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 9, 2020 14:31 IST

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग पिछले 50 वर्षों में गरीबों को बिजली, घर, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं करा सके, आज वे लोग साज़िश रचकर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं। हमें इनसे सावधान होना होगा। हमारा कार्य न जाति, न क्षेत्र, न भाषा, न मजहब के अधार पर है।

Open in App
ठळक मुद्देदल साजिश रच कर राज्य में विकास कार्य को रोकना चाहते हैं। जनता को इनसे बचकर रहना होगा। शासन की योजना 'सबका साथ सबका विकास' के आधार पर समाज़ के सभी लोगों को लाभ पहुंचाना है और इसको ही हम अपना लक्ष्य मानकर चल रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी इन्हीं को होती है। यही लोग षड्यंत्र रच रहें, हमें इनके षड्यंत्र से डरना नहीं है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला। ये दल साजिश रच कर राज्य में विकास कार्य को रोकना चाहते हैं। जनता को इनसे बचकर रहना होगा। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग पिछले 50 वर्षों में गरीबों को बिजली, घर, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं करा सके, आज वे लोग साज़िश रचकर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं। हमें इनसे सावधान होना होगा। हमारा कार्य न जाति, न क्षेत्र, न भाषा, न मजहब के अधार पर है।

हमारा कार्य शासन की योजना 'सबका साथ सबका विकास' के आधार पर समाज़ के सभी लोगों को लाभ पहुंचाना है और इसको ही हम अपना लक्ष्य मानकर चल रहे हैं। लोकतंत्र के गले को घोटने वाली सोच,भाई-भतीजे के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छीन-भिन करने वाली सोच..इस सोच के लोग जब प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती है तो सबसे ज़्यादा परेशानी इन्हीं को होती है। यही लोग षड्यंत्र रच रहें, हमें इनके षड्यंत्र से डरना नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के विरुद्ध संघर्ष और उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन आन्दोलन अभियान की शुरुआत की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता भी इस अभियान का एक सशक्त हिस्सा बन रही है।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत कोविड-19 सम्बन्धी संकल्प अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत कोविड के दृष्टिगत व्यवहार परिवर्तन के अलावा हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाना, मास्क के उपयोग आदि के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाए जाने का कार्य सुनिश्चित होगा।

जन आन्दोलन अभियान के तहत जन-भागीदारी के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी: योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए गए ‘जन आन्दोलन अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बारे में सतर्कता फैलाने और संक्रमण को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का संकल्प लिया।

उन्होंने यह संकल्प प्रदेश के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी दिलाया। एक सरकारी बयान के मुताबिक इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जन आन्दोलन अभियान आज से आरम्भ किया जा रहा है। इस जन आन्दोलन अभियान के तहत जन-भागीदारी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए संकल्पित है।

इससे एकजुट होकर संकल्पबद्धता के साथ कोविड-19 के खिलाफ जंग जीती जा सकेगी। प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार यह संकल्प लिया गया, ‘‘मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा/रहूंगी और मुझे व मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूंगी। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता/देती हूं। मैं कोविड-19 से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूं।

मैं , विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर सदैव मास्क/फेस कवर पहनूंगा/पहनूंगी। मैं दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा/रखूंगी। मैं अपने हाथ को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा/धोऊंगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।’’ 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)लखनऊहाथरस केसबीएसपीसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की