मेरठ में 10वीं की छात्रा के गैंगरेप का आरोपी पुलिस से बंदूक छीनकर भागा, मुठभेड़ में लगी गोली

By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2021 22:02 IST2021-04-03T16:26:15+5:302021-04-03T22:02:34+5:30

मेरठ में 10वीं की छात्रा के साथ कथित गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों को पुलिस कोर्ट ले जा रही थी। पुलिस के अनुसार इसी दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की।

up Meerut accused of gangrape of Class 10 student girl shot as he tried to escape | मेरठ में 10वीं की छात्रा के गैंगरेप का आरोपी पुलिस से बंदूक छीनकर भागा, मुठभेड़ में लगी गोली

मेरठ: गैंगरेप का आरोपी पुलिस से बंदूक छीनकर भागा, मुठबेड़ में लगी गोली (फाइल फोटो)

Highlightsमेरठ में 10वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों ने कोर्ट ले जाने के दौरान भागने की कोशिश की थीयूपी पुलिस के अनुसार दो आरोपियों लखन और विकास को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया थायूपी पुलिस ने बताया है कि लखन के पैर में गोली लगी है, दोनों आरोपियों को दोबारा पकड़ लिया गया है

मेरठ की 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के चार आरोपियों में से एक को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी पुलिस के अनुसार आरोपियों को कोर्ट ले जाने के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि लखन और विकास को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था और उन्हें कोर्ट ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी से पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की।

इसके बाद मेरठ की सर्विलांस टीम और सरधना थाना पुलिस ने कपसाड गांव में आरोपियों को घेरा। इसके बाद आरोपी लखन ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाब दिया गया और एक गोली लखन के पैर में लगी।

एसपी (देहात) केशव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लखन का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

मेरठ: गैंगरेप की पीड़िता की हो चुकी है मौत

दरअसल, ये मामला मेरठ में थाना सरधना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक गांव में ट्यूशन से लौट रही कक्षा 10 की छात्रा को गांव के ही चार युवकों ने कथित तौर पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। 

उसे कोई जहरीली चीज भी खाने पर मजबूर किया गया था। पीड़िता के परिजनों के अनुसार इसी कारण उसकी मौत हुई। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि पीड़िता को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हुई।

इस पूरे मामले में मेरठ पुलिस रेप सहित अन्य आरोपों की जांच अभी कर रही है। साथ ही पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि पीड़िता के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: up Meerut accused of gangrape of Class 10 student girl shot as he tried to escape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे