लाइव न्यूज़ :

UP LS polls 2024: 2022 में राजभर, जयंत चौधरी और पल्लवी पटेल थे साथ!, 2024 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से तोड़ दी दोस्ती, जानें मुख्य वजह

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 21, 2024 18:30 IST

UP LS polls 2024: अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में यह कहा कि अब समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच कोई गठबंधन नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देयह गठबंधन 2022 में था, लेकिन 2024 में नहीं है. कौशांबी, मिर्जापुर और फूलपुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने क ऐलान किया था. अद(क) के नेता बिना बातचीत के एकतरफा चुनाव लड़ने क ऐलान करे.

UP LS polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को झटके पर झटका लग रहा है। पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ा. फिर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी भी अखिलेश का साथ छोड़कर चले गए और अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपना दल (कमेरावादी) के चुनावी गठबंधन तोड़ लिया है. गुरुवार को खुद अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में इसका औपचारिक ऐलान किया. अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में यह कहा कि अब समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) के बीच कोई गठबंधन नहीं है. यह गठबंधन 2022 में था, लेकिन 2024 में नहीं है.

इसलिए टूटा गठबंधन

वास्तव में सपा और अद(क) के बीच गठबंधन टूटने क संकेत बुधवार की शाम ही तब मिल गया था, जब अद(क) की नेता पल्लवी पटेल ने लोकसभा की कौशांबी, मिर्जापुर और फूलपुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने क ऐलान किया था. सपा मुखिया यह नहीं चाहते थे कि अद(क) के नेता बिना बातचीत के एकतरफा चुनाव लड़ने क ऐलान करे.

अखिलेश यादव मिर्जापुर सीट से पल्लवी पटेल को टिकट देने के पक्ष में थे, लेकिन अद (क) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल नहीं चाहती थी कि पल्लवी मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़े. अपनी इस मंशा की पूर्ति के लिए कृष्णा पटेल ने बुधवार को कौशांबी, मिर्जापुर और फूलपुर से इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने क ऐलान कर दिया.

अखिलेश यादव ने कृष्णा पटेल के इस फैसले को सपा पर दबाव बनाने की राजनीति माना. इसके पहले भी कुछ दिनों पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के साथ फोन पर पल्लवी पटेल में विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद पल्लवी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लिए ही वोट किया.

पर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के नाम पर पल्लवी पटेल का सपा के उम्मीदवारों का विरोध करना अखिलेश को पसंद नहीं आया था. तब से ही दोनों नेताओं के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. और ऐसे में जब अद(क) ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने क ऐलान किया तो अखिलेश ने अद(क) से गठबंधन खत्म करने क फैसला कर लिया.

कौन हैं पल्लवी पटेल

अद(क) नेता पल्लवी पटेल ने पिछला चुनाव साइकिल निशान पर जीता था. इस तरह वे समाजवादी पार्टी की विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. पल्लवी के पिता सोनेलाल पटेल कुर्मी समाज के बड़े नेता थे. उन्होंने अपना दल की स्थापना की थी. अब अपना दल दल दो बहनों के झगड़े में अपना दल (एस) और अपना दल (क) में विभाजित हो गया है.

अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल हैं और अपना दल (क) की मुखिया कृष्णा पटेल हैं. अनुप्रिया मोदी सरकार ने मंत्री हैं और उनकी पार्टी दो सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ रही हैं और अनुप्रिया के पति आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री हैं. फिलहाल यह दोनों ही दल यूपी की 14 कुर्मी बाहुल्य सीटों के आधार पर राजनीति कर रहे हैं.

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेशलोकसभा संसद बिललोकसभा चुनावसमाजवादी पार्टीBJPओम प्रकाश राजभर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट