UP Ki Khabar: नोएडा में चिन्हित 45 हॉटस्पॉट में से 14 अब ग्रीन जोन में आए, जानें आपका एरिया कौन से जोन में

By भाषा | Updated: April 28, 2020 00:01 IST2020-04-28T00:01:59+5:302020-04-28T00:01:59+5:30

जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन और ऑरेंज में सीलिंग की व्यवस्था अभी भी लागू है। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए जगहों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

UP Ki Khabar: 14 out of 45 hotspots identified in Noida, now come in green zone, know which zone in your area | UP Ki Khabar: नोएडा में चिन्हित 45 हॉटस्पॉट में से 14 अब ग्रीन जोन में आए, जानें आपका एरिया कौन से जोन में

UP Ki Khabar: नोएडा में चिन्हित 45 हॉटस्पॉट में से 14 अब ग्रीन जोन में आए, जानें आपका एरिया कौन से जोन में

Highlightsजिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया केस नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन में घोषित कर दिया गया। अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए जगहों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

नोएडा: कोविड-19 के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में चिन्हित 45 हॉटस्पॉट में अब 14 ग्रीन जोन में आ गए हैं। जबकि 13 ऑरेंज जोन में, व 18 रेड जोन में है। जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन- जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित करके, उन्हें सील कर दिया गया। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन व निगरानी का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया केस नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन में घोषित कर दिया गया।

उनके अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, ग्राम विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमिक्रॉन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 37 नोएडा, लॉजिक्स ब्लॉसम काऊन्टी सेक्टर 137 व पारस टियरा सोसाइटी सेक्टर 137, और विलेज वाजिदपुर, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 बी नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा, सेकटर 28 नोएडा, सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा, 14 एवेन्यू गौर सिटी ग्रेटर नोएडा, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, ईटा-वन ग्रेटर नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, सेक्टर 50 नोएडा, गामा वन ग्रेटर नोएडा, तथा एल्डिको उटोपिया सेक्टर 93- ए को ऑरेंज जोन में रखा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर विगत 14 दिन से कोई भी नया केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 20 नोएडा, सेक्टर 15 ए नोएडा, एक्षर गांव ग्रेटर नोएडा, चेरी काऊन्टी ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विहार सेक्टर 82 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, स्काईटेक मेट्रोट्ट सोसाइटी सेक्टर 76 नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, सेक्टर 5 व सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, निठारी गांव, तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा, चोटपुर गांव सेक्टर 63, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, चौड़ा गांव, पी-1 प्रथम ग्रेटर नोएडा, गांव जोनचांनना को हॉट जोन में रखा गया है।

इन जगहों पर 14 दिन के अंदर कोरोना से संक्रमित कई मरीज पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन और ऑरेंज में सीलिंग की व्यवस्था अभी भी लागू है। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए जगहों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन में आए जगहों पर रहने वाले लोगों के ऊपर सामान्यतः लाकॅ डाउन का प्रोटोकॉल जारी रहेगा। जबकि ऑरेंज जोन में आए लोगों को कुछ रियायत दी जाएगी। वहीं रेड जोन में रहने वाले लोगों पर सीलिंग व्यवस्था पूर्व की तरह जारी रहेगी। वहां पर किसी के भी आने जाने की अनुमति नहीं है। वहां रहने वाले लोगों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाने-पीने की वस्तुएं तथा दवाइयां आदि पहुंचाई जा रही है। 

Web Title: UP Ki Khabar: 14 out of 45 hotspots identified in Noida, now come in green zone, know which zone in your area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे