हमीद और पांडे जैसे योद्धाओं की जन्मस्थली रही है यूपी, पूरा देश इन योद्धाओं का ऋणी रहेगाः राजनाथ

By भाषा | Published: November 23, 2019 03:04 PM2019-11-23T15:04:56+5:302019-11-23T15:04:56+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एएमसी स्टेडियम में कहा, "देश को अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। हमें पूर्व सैनिकों पर भी गर्व है जो आवश्यकता पड़ने पर उसी विश्वास के साथ अब भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।"

UP has been the birthplace of warriors like Hameed and Pandey, the whole country will be indebted to these warriors: Rajnath | हमीद और पांडे जैसे योद्धाओं की जन्मस्थली रही है यूपी, पूरा देश इन योद्धाओं का ऋणी रहेगाः राजनाथ

यह राज्यपाल का विशेषाधिकार था।

Highlightsइस समय मैं जिस कार्यक्रम में यहां आया हूं, वहां मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता।संतुष्ट होने पर राज्यपाल को जिसे आमंत्रित करना था, उन्होंने उसे आमंत्रित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों के प्रति शनिवार को सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है।

राजनाथ ने यहां एएमसी स्टेडियम में कहा, "देश को अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। हमें पूर्व सैनिकों पर भी गर्व है जो आवश्यकता पड़ने पर उसी विश्वास के साथ अब भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।" रक्षा मंत्री ने स्टेडियम में लगाए गए विभिन्न स्टॉल देखें और पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की पत्नियों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब्दुल हमीद और मनोज पांडे जैसे योद्धाओं की जन्मस्थली रही है और पूरा देश इन योद्धाओं का ऋणी रहेगा। बाद में जब संवाददाताओं ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सवाल किया तो राजनाथ सिंह ने कहा, "इस समय मैं जिस कार्यक्रम में यहां आया हूं, वहां मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कहना चाहता। यह राज्यपाल का विशेषाधिकार था। संतुष्ट होने पर राज्यपाल को जिसे आमंत्रित करना था, उन्होंने उसे आमंत्रित किया।’’ 

Web Title: UP has been the birthplace of warriors like Hameed and Pandey, the whole country will be indebted to these warriors: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे