टिड्डियों से बचने के लिए योगी सरकार की तैयारी, ढोल-थाली बजाने की एडवाइजरी जारी
By प्रिया कुमारी | Updated: May 28, 2020 12:24 IST2020-05-28T11:59:32+5:302020-05-28T12:24:14+5:30
कोरोना संकट के बीच एक और नई टिड्डियों जैसी मुसीबत से निपटने के लिए यूपी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के कई जनपद में टिड्डी दलों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

टिड्डियों से बचने के लिए यूपी सरकार की तैयारी (photo-social media)
टिड्डी दल पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसमें, झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मजफ्फपूर, बागपत, हमीरपूर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा, कानपूर जनपद शामिल हैं। टिड्डियों की हमले की स्थिति में एक साथ ढोल, थालियां बजाते हुए टीन डब्बे बजाने की एडवाइजरी जारी की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिलों के डीएम एंव कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल से बचाव के लिए खास ध्यान देने को कहा है। आपदा प्रंबधन अधिनियम 2005 के अनुसार डीएम कोषागार नियम 27 के तहत संसाधनों की व्यवस्था के लिए धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में टिड्डियों से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन किया जा चुका है।
जिला मुख्यालयों पर इसके लिए नोडल अधिकारी टास्क फोर्स एंव नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा चुके हैं। टिड्डी के प्रकोप और उनसे बचने के लिए सावधानियों से लेकर बचाव कार्य की पूरी बारीक जानकारी फोल्डर तैयार कर प्रदेश का सभी जनपदों के विभाग में सोशल मीडिया के जरिए भेजा चुका है। इसके साथ ही किसानों को भी इसकी जानकारी दी गई है, ताकि वह वक्त रहते टिड्डियों से अपने फसल को बचा सके।
देश के कई राज्यों ने इन टिड्डी दलों से बचने के लिए सावधानियां बरतनी शरू कर दी है। राजस्थान सरकार ने भी टिड्डी दलों के खात्मे के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। राजस्थान के कृषि विभाग ने जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक के छिड़काव के लिये एक ड्रोन की मदद ली है।