उप्र: पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:39 IST2021-10-02T22:39:05+5:302021-10-02T22:39:05+5:30

उप्र: पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार को अवैध रूप से पटाखे बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में फैक्टरी चलायी जा रही थी उसके मालिक रहीस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कई अन्य के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि यह फैक्टरी कैराना कस्बे में संचालित की जा रही थी, जहां से पुलिस ने पटाखे बनाने वाले पाउडर समेत अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।