यूपी चुनाव: पांचवें चरण में आज 61 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत का 2.25 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2022 07:28 IST2022-02-27T07:22:23+5:302022-02-27T07:28:21+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: यूपी में पांचवें चरण के चुनाव में 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। आज के मतदान के बाद यूपी की 292 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी।

UP Elections 2022 update: Voting in 61 seats in the fifth phase, know key candidates and all details | यूपी चुनाव: पांचवें चरण में आज 61 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत का 2.25 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला

यूपी चुनाव: पांचवें चरण में आज 61 सीटों पर मतदान (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज हो रहा है मतदान। आज के मतदान के लिए कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं।आज के बाद आखिरी दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा, 10 मार्च को मतों की गिनती।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। 

इस दौरान 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में वोटिंग हो रही है।

पांचवें चरण के मतदान के लिए ये है तैयारी

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग चुनाव द्वारा 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। 

राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 6348 भारी वाहन, 6630 हल्के वाहन और 114089 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। 

पांचवें चरण के बाद यूपी की 292 सीटों पर पूरा हो जाएगा मतदान

पांचवें चरण में कुल 560 आदर्श मतदान केन्द्र और 171 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और रविवार को 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा। 

इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा। राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है। 

पांचवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। 

अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। 

साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं। कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं।

Web Title: UP Elections 2022 update: Voting in 61 seats in the fifth phase, know key candidates and all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे