कैराना-मुजफ्फरनगर में जो गर्मी दिखाई दे रही है शांत हो जाएगी, यूपी CM का वीडियो साझा कर बोले रवि किशन-शोले के बाद लोग इसे सुन रहे हैं

By अनिल शर्मा | Updated: January 31, 2022 11:46 IST2022-01-31T11:43:45+5:302022-01-31T11:46:11+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में अपनी एक सभा में कैराना और मुजफ्फरनगर का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

up election bjp mp ravi kishan share up cm yogi adityanath speech video | कैराना-मुजफ्फरनगर में जो गर्मी दिखाई दे रही है शांत हो जाएगी, यूपी CM का वीडियो साझा कर बोले रवि किशन-शोले के बाद लोग इसे सुन रहे हैं

कैराना-मुजफ्फरनगर में जो गर्मी दिखाई दे रही है शांत हो जाएगी, यूपी CM का वीडियो साझा कर बोले रवि किशन-शोले के बाद लोग इसे सुन रहे हैं

Highlightsयूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में अपनी एक सभा में सपा पर जमकर हमला बोलारवि किशन ने भाषण के एक अंश को साझा करते हुए लिखा कि शोले के बाद लोग इसे सुन रहे हैं

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में अपनी एक सभा में कैराना और मुजफ्फरनगर का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कैरान से सपा के प्रत्याशी नाहिद हसन का बिना नाम लिए योगी ने कहा कि कैरान का प्रत्याशी अभी भी धमकी देता है, हम आएंगे ये करेंगे। गर्मी अभी भी शांत नहीं हुई है।

बीजेपी सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के इस भाषण के एक हिस्से को अपने ट्विटर पर भी साझा किया। अभिनेता ने लिखा कि शोले फिल्म के बाद अब लोग ये सुन रहे हैं। वायरल चारों और। सुनिए महाराज जी आज क्या बोले। 10 मार्च को फिर योगी महाराज। 

इस क्लिप में योगी कहते सुने जा सकते हैं कि 'ये गर्मी कैराना और मुजफ्फरनगर के कुछ जगहों पर दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएंगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, इसको तो मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।'

रवि किशन के इस पोस्ट पर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह भाषा राजनीति के लिए ठीक नही....लोग मान रहे महाराज जी ठीक है उतरप्रदेश के लिए ...लेकिन जो यह घमंड है वोट का बटन उल्टा पड़ गया तब ...। जितना और हारना लोगों के वोट पर निर्भर है ..लोकतंत्र का न भूले और राजतंत्र समझने की भूल न करे।

एक अन्य ने लिखा- गली छाप गुंडे की भाषा सीएम बोल रहा है और उसके जाहिल अंधभक्त उसका समर्थन कर रहे हैं । तुमलोगों की तानाशाही का अंत 10 मार्च को हो जाएगा। और हां अब नाचने गाने वाले लोग भी राजनीत में आ रहे हैं इससे बुरा दौर क्या आएगा। 

इसके साथ एक ने लिखा- रवि किशन शुक्लाजी आप जो जीते हैं वो योगी की सीट थी इसलिए जीत गए। नहीं तो आपका हाल निरहुआ जैसा ही होना है अगल चुनाव में। कुछ काम भी कर लिया कीजिए गोरखपुर में । सिर्फ ट्वीट करने से वोट नहीं मिलेगा आपको। कब तक योगी मोदी आपको जिताएंगे। 

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने सभा में कहा कि मुजफ्फरनगर में निर्दोष हिंदू भी मारे गए। उनपर मुकदमे भी दर्ज किए गए।  जब उन मुकदमों को हमारी सरकार ने खारिज किया तो पता चला ये तो फर्जी हैं, अपराधी तो दूसरे हैं। इनको ठीक किया चाहिए। 

उन अपराधियों को ये लोग टिकट देते हैं। सहारनपुर में एक सिख विरोधी दंगा हुआ था। समाजवादी पार्टी के मुखिया उस दंगाई को गले से मिलते हैं। बुलंदशहर के अंदर इन्होंने ऐसे ही किया। मुरादाबाद के उनके प्रत्याशियों की सूची तो देखिए, उनमे से एक वो भी है जो कहता था अफगानिस्तान में तालिबान का सरकार बनना अच्छा है। मतलब आधी आबादी का विरोधी। मानवता का विरोधी। और बेशर्मी के साथ उनका समर्थन कर रहे हैं। 

सचिन और गौरव जैसे युवकों की हत्या इसलिए हो जाती है क्योंकि उन नौजवानों ने अपनी बहन की रक्षा करने के लिए, इस आधार पर उनकी हत्या कर दी जाती है। 60 से अधिक हिंदू मुजफ्फरनगर दंगे में ।

Web Title: up election bjp mp ravi kishan share up cm yogi adityanath speech video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे