UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान घोसी से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहसे सपा ने 159 और 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
सपा ने धौरहरा से वरुण चौधरी, बालामऊ से रामबली वर्मा, बाबागंज से गिरिजेश, चायल से पूजा पाल, कुर्सी से राकेश वर्मा, दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप, गोसाईगंज से अभय सिंह, अकबरपुर से रामअचल राजभर, इटावा से माता प्रसाद पांडेय को टिकट दिया गया है।
समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 56 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। सपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक बसपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को क्रमशः अकबरपुर और कटेहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह सीट से तथा विनय तिवारी को चिल्लू पार सीट से टिकट दिया गया है। सपा के वरिष्ठ नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को बाराबंकी की कुर्सी सीट से सपा का टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को बाराबंकी की दरियाबाद और फरीद महफूज किदवई को रामनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से टिकट दिया गया है।
जबकि पूर्व विधायक अभय सिंह को अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट और पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को जौनपुर की मल्हनी सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है। यह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची है। पार्टी प्रदेश विधानसभा की 403 में से अब तक 254 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।