लाइव न्यूज़ :

अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर रोकने वाले आरोप को लेकर नकवी ने कसा तंज, साइकिल को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 29, 2022 12:02 IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर उनका हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब उनके इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनपर तंज कसा और कहा कि अब किसी दिन ये भी कहने लगेंगे कि हमारी साइकिल किसी ने पंचर कर दी।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर कसा तंजअखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया था हेलिकॉप्टर रोकने का आरोपशुक्रवार को मुजफ्फरनगर में प्रेस कांफ्रेंस के लिए जा रहे थे यादव

नई दिल्ली:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जानबूझ कर हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया गया था। इसी क्रम में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब किसी दिन ये भी कहने लगेंगे कि हमारी साइकिल किसी ने पंचर कर दी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नकवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है फिर चुनाव से पहले मजाक कर रही है।

अखिलेश यादव की राजनीति नकवी को समझ नहीं आती

अपनी बात को जारी रखते हुए नकवी बोले, "तकनीकी चीजों पर अखिलेश यादव की राजनीति मुझे समझ नहीं आती है। आप कह रहे हैं कि मेरा हेलिकॉप्टर 10 मिनट देर से उड़ा, इसके बाद आप कहेंगे कि किसी ने हमारी साइकिल पंचर कर दी और फिर आप कहेंगे कि ये भाजपा ने किया है। ये हंगामा चुनाव के बाद अपने वाले नतीजों को लेकर है। चुनाव में मिलने वाली हार की वजह से ऐसा हो रहा है और ये इससे ज्यादा कुछ नहीं है।"

यादव ने भाजपा पर लगाया था हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप

बता दें कि अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। इसके लिए दिल्ली से यादव उड़ान भरने वाले थे, लेकिन काफी देर तक उनका हेलिकॉप्टर रुका रहा। ऐसे में सपा प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिना कारण बताए उनके हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोककर रखा गया है वो मुजफ्फरनगर नहीं जा पा रहे हैं, जबकि अभी यहां से भाजपा के शीर्ष नेता उड़े है। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है। हालांकि, अखिलेश यादव ने थोड़ी देर बात यहां से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरी। 

सामने आई हेलिकॉप्टर रोकने की वजह

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने शुरू में उच्च हवाई यातायात के कारण उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। मंजूरी मिलने के बाद हेलिकॉप्टर में ईंधन कम था। ईंधन भरने के बाद, हेलिकॉप्टर ने नियत स्थान के लिए उड़ान भरी।

बज चुका है यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में तमाम नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। मालूम हो, 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022मुख्तार अब्बास नक़वीअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टीउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारत'SIR देशवासियों के खिलाफ बड़ी साजिश', सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर लगाए आरोप

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

भारतहिंदुत्व के नाम पर सरकार चलाना चाहते हैं?, माता प्रसाद पांडेय ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करेगी बीजेपी

भारतकौन थे सुधाकर सिंह?, सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई