जन्मदिन पर मायावती ने की यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा, खुद के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: January 15, 2022 12:32 PM2022-01-15T12:32:35+5:302022-01-15T12:40:35+5:30

UP Election 2022: बसपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण की पांच बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। बसपा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है।

up election 2022 bsp chief mayawati announced 53 candidates for the first phase of assembly elections on her birthday | जन्मदिन पर मायावती ने की यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा, खुद के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

जन्मदिन पर मायावती ने की यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा, खुद के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

Highlightsबसपा ने 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया हैशनिवार को अपने जन्मदिन पर पार्टी प्रमुख मायावती ने 53 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर प्रत्याशियों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का मतदान 10 फरवरी को है। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि चूंकि वह पार्टी का काम देख रही हैं इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले चरण की पांच बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। बसपा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है। 

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि ‘लोग आकाश आनंद के भी चुनाव लड़ने की बात भी मीडिया में उछालते रहते हैं। वो मेरे निर्देशन में पार्टी के काम में लगा है। अगर मीडिया और विरोधी पार्टी आकाश आनंद के पीछे पड़ते रहे तो मैं उसे अपनी पार्टी में और बढ़ावा दूंगी।'

बसपा प्रमुख ने कहा कि आकाश आनंद और एससी (सतीश चंद्र) मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा भी युवाओं को बीएसपी से जोड़ने में लगे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बीएसपी 2007 की तरह सत्ता में लौटेगी और ओपेनियन पोल धरा का धरा रह जाएगा।

Web Title: up election 2022 bsp chief mayawati announced 53 candidates for the first phase of assembly elections on her birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे