आगरा (उप्र), 18 सितंबर आगरा में शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव महरमपुर में एक दंपती ने एक ही फंदे से लटक कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
शमसाबाद थाने के निरीक्षक आनंदवीर ने शनिवार को बताया कि दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही शु्क्रवार रात हुई घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि महरमपुर निवासी एवं संगमरमर कारीगर सचिन (21) की चार मई को पिनाहट के सेहा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय क्रांति से शादी हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।