उप्र: छह साल के बच्चे की हत्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 31, 2021 10:51 IST2021-01-31T10:51:38+5:302021-01-31T10:51:38+5:30

UP: couple arrested for killing six-year-old child | उप्र: छह साल के बच्चे की हत्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार

उप्र: छह साल के बच्चे की हत्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार

ललितपुर (उप्र), 31 जनवरी ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के दावनी गांव से लापता छह साल के बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को शनिवार को गिरफ्तार किया।

ललितपुर के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) केशव नाथ ने रविवार को बताया कि 28 जनवरी से लापता जगत सिंह राजपूत के छह साल के बेटे अंश का शव 29 जनवरी को एक खेत में मिला था। इस मामले में उसके पड़ोस में रहने वाली महिला गुड्डू देवी (50) और उसके पति तुलसी राजपूत (55) को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिटी ने गिरफ्तार दंपती के हवाले से बताया कि बालक 28 जनवरी को छत पर खेल रहा था, तभी खेल-खेल में उसने एक पत्थर महिला (गुड्डू) को मार दिया था। गुस्से में गुड्डू ने भी एक नुकीला पत्थर बच्चे को मार दिया, जिसके लगने से वह बेहोश हो गया था।

उन्होंने बताया कि बच्चे के बेहोश होने से घबरा कर महिला ने पत्थर से मुंह कुचलकर बच्चे की हत्या कर दी और शव दिन भर अपने घर में रखे रही, फिर रात में अपने पति के सहयोग से उसे रामसेवक नाम के व्यक्ति के आलू के खेत में शव पत्तों में छिपाकर रख दिया था।

नाथ ने बताया कि गिरफ्तार दंपती के घर और एक साड़ी में खून के छींटे पाए जाने पर पति-पत्नी से पूछताछ करने पर बच्चे की हत्या का राज खुला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: couple arrested for killing six-year-old child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे