श्रावण मासः वाराणसी में पीएम मोदी, आखिर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या दिया गिफ्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 17:30 IST2025-08-02T17:29:56+5:302025-08-02T17:30:54+5:30

पद्मश्री से सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है।

up cm Yogi presented Shivling Nandi and Trishul made GI craft Prime Minister Modi | श्रावण मासः वाराणसी में पीएम मोदी, आखिर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या दिया गिफ्ट

file photo

Highlightsशिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है।जीआई विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।'स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल' का आह्वान किया।

वाराणसीः श्रावण मास के अवसर पर शनिवार को काशी पहुंचे वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई रजिस्टर्ड बनारस मेटल रिपोंसी क्राफ्ट से निर्मित कलाकृति भेंट की। इस शिल्प में काशी के तीन जीआई (भौगोलिक संकेतक)क्राफ्ट्स, जिसमें मेटल रिपोंसी क्राफ्ट, मीनाकारी और मेटल कास्टिंग क्राफ्ट का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। एक बयान के मुताबिक पद्मश्री से सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि इस विशिष्ट उपहार में मीनाकारी की चौकी पर सुशोभित 18 इंच ऊंची और 15 इंच चौड़ी कलाकृति शामिल है।

इसमें अरघा में शिवलिंग, पांच फन वाला नाग, नंदी, प्रसाद, कलश में गंगा जल, त्रिशूल और चंदन भस्म मौजूद है। इस कृति को धातु शिल्पी अनिल कसेरा, रघुनाथ कसेरा और मीनाकारी कलाकार अरुण कुमार वर्मा ने एक सप्ताह के निरंतर प्रयास और जीआई विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में श्रावण मास की थीम पर तैयार किया।

डॉ. रजनी कांत ने कहा कि यह कलाकृति काशी की समृद्ध शिल्प परंपरा और जीआई की ताकत को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने काशी के सिल्क और भदोही की कालीन सहित बुनकरों और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'स्वदेशी और लोकल से ग्लोबल' का आह्वान किया।

उन्होंने जीआई को कानूनी रूप से लोकल पहचान बताते हुए इसके संरक्षण और प्रचार के लिए ठोस कदम उठाने का संदेश दिया। शिल्पी समाज ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त किया तथा इसे काशी की कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Web Title: up cm Yogi presented Shivling Nandi and Trishul made GI craft Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे