यूपी सरकार का फैसला, पतंजलि फूड पार्क की  जमीन रद्द नहीं, योगी ने की बालकृष्ण से बात

By पल्लवी कुमारी | Published: June 6, 2018 12:51 AM2018-06-06T00:51:24+5:302018-06-06T00:51:24+5:30

 2016 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था।

UP CM yogi adityanath talk to acharya balkrishna in patanjali food park issue | यूपी सरकार का फैसला, पतंजलि फूड पार्क की  जमीन रद्द नहीं, योगी ने की बालकृष्ण से बात

यूपी सरकार का फैसला, पतंजलि फूड पार्क की  जमीन रद्द नहीं, योगी ने की बालकृष्ण से बात

लखनऊ, 6 जून:  ग्रेटर नोएडा में बनने वाले पतंजलि के फूड पार्क को रद्द करने की बात पर उत्तर प्रदेश ने इनकार कर दिया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे में पतंजलि आयुर्वेद को आवंटित की गई जमीन रद्द नहीं की गई है।यूपी सरकार ने जमीन रद्द होने की बात से तब इनकार किया, जब आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की थी। 

इन सबके इतर पतंजलि के फूड पार्क की जमीन रद्द होने की खबर राजनीतिक गलियारों तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंतजलि के एमडी बालकृष्ण को फोन कर बात की है। सीएम योगी ने बालकृष्ण से कहा, जो भी तकनीकी समस्या हुई है, उसे दूर कर लिया जाएगा 


गौरतलब है कि आचार्य बालकृष्ण ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जमीन रद्द होने की बात की पुष्टि की थी। योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने प्रदेश में प्रस्तावित पतंजलि फूड पार्क को अब कहीं और शिफ्ट करने की बात कही है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में फूड पार्क को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है और इससे किसानों की स्थिति नहीं सुधर सकती है। इसी बात के बाद राज्य सरकार ने पतंजलि के फूड पार्क को रद्द करने की बात से इनकार कर दिया।

सीएम योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, मथुरा के इन छह इलाकों में पूर्ण रूप से शराबबंदी

बता दें कि  2016 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था। 2016 में ही पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में 465 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: UP CM yogi adityanath talk to acharya balkrishna in patanjali food park issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे