लाइव न्यूज़ :

UP Budget 2024: यूपी के सबसे बड़े बजट में खेती और उद्योग पर रहेगा ज़ोर, सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 8वीं बार पेश करने बजट

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 4, 2024 20:42 IST

वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है। योगी सरकार के इस बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देइस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान बजट में कृषि, पर्यटन, हेल्थ और इन्द्रेस्टी में रोजगार मुहैया कराने पर फोकस होगायोगी सरकार बीते विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश (यूपी) की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब तक सबसे बड़ा बजट सोमवार को सदन में पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है। योगी सरकार के इस बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिले सकती है। कहा जा रहा है कि इस बजट के जरिए योगी सरकार बीते विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी, ताकि आगामी  लोकसभा चुनावों में उसका लाभ लिया जा सके। इसके चलते बजट में खेती-किसानी को बढ़ावा देने तथा यूपी में तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने तथा लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए बजट में धन आवंटित किया जाएगा। 

बजट से सधेंगे भाजपा के यह लक्ष्य

सोमवार को बजट पेश करने की तैयारी में जुटे सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि, पर्यटन, हेल्थ और  इन्द्रेस्टी में रोजगार मुहैया कराने पर फोकस होगा। इस बजट को सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी, इसके बाद इस बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सुरेश खन्ना का यह भी दावा है कि अब तक के सबसे बड़े इस बजट में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का अक्स भी दिखेगा और इस बजट की तमाम योजनाओं से राज्य की 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य भी सधेगा।

कुल मिलकर योगी सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मिशन 24 के इस लक्ष्य को साधने वाला है। फिलहाल ऐसे बजट को पेश करने की ज़िम्मेदारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार आठवीं बार निभाएंगे। इस बजट को लेकर गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह दावा किया है कि सोमवार को पेश किया जाने वाला यूपी का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। इस बजट के जरिए सरकार लोगो को रोजगार देने, कल्याणकारी योजनाएं को शुरू करने तथा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को बढ़ाने देने के अपने वादे  को पूरा करेंगी।

बजट में रहेगा इन पर फोकस  सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में प्रयागराज कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे आस्था वाले स्थलों के विकास पर योगी सरकार का फोकस दिखेगा। इसके साथ ही बजट में लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं के लिए धन आवंटित किए जाने की उम्मीद है। इसी क्रम में योगी सरकार गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी सरकार और बजट दे सकती है।

इसके अलावा इस बजट में गंगा एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए भी सरकार धन आवंटित कर सकती है। महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की योजनाओं पर भारी भरकम धन आवंटित किए जाने की बात वित्त विभाग के अधिकारी कह रहे हैं। इस अफसरों का कहना है कि बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। सोमवार को इसका खुलासा होगा।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास