यूपी बोर्डः बलिया में 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

By अनिल शर्मा | Published: March 30, 2022 02:44 PM2022-03-30T14:44:42+5:302022-03-30T14:58:58+5:30

निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर यूपी बोर्ड द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में जहां पेपर लीक हुआ था, वहां परीक्षा रद्द कर दी गई है।

UP Board Class 12 English paper leaked in Ballia exam cancelled in 24 districts | यूपी बोर्डः बलिया में 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

यूपी बोर्डः बलिया में 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

Highlightsसरकार के आदेश पर यूपी बोर्ड द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है 24 जिलों के 275 एग्‍जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त की गई यूपी सीएम ने आरोपियों पर एनएसए लगाकार कार्रवाई करने का आदेश दिया है

बलियाः यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के चलते 275 एग्‍जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यूपी में चल रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के छठे दिन बुधवार को दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी जिसके पहले ही बलिया में अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया। राज्य के 75 जिलों में दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्त रूप अपनाते हुए आरोपियों पर एनएसए लगाकार कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर यूपी बोर्ड द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में जहां पेपर लीक हुआ था, इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई। वहीं जिन जगहों पर प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ वहां निर्धारित समय पर ही परीक्षा करायी जा रही है।

इन जिलों में रद्द की गई परीक्षा

पेपर लीक के बाद जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गई उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

Web Title: UP Board Class 12 English paper leaked in Ballia exam cancelled in 24 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे