कैराना, रामपुर और मऊ में प्रत्याशी कौन हैं?, CM योगी बोले-सपा माफियाओं को टिकट दे रही है, सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है...

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 17, 2022 09:31 PM2022-02-17T21:31:28+5:302022-02-17T21:33:42+5:30

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला करते हुए कहा कि हमारा विश्‍वास 'सबका साथ-सबका विकास' जबकि उनका (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) नारा है ‘सबका साथ, सिर्फ सैफई खानदान का विकास’।

UP Assembly Elections 2022 UP CM Yogi Adityanath Kairana, Rampur and Mau Who are candidates SP giving tickets mafia back door bulldozers to repair | कैराना, रामपुर और मऊ में प्रत्याशी कौन हैं?, CM योगी बोले-सपा माफियाओं को टिकट दे रही है, सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है...

मारी सरकार ने कोरोना काल मे सबको टीके की मुफ्त खुराक लगवाई और किसी का चूल्‍हा बुझने नहीं दिया।

Highlightsमाफियाओं और गुंडों को जेल भेजा गया और बहन बेटियों को सुरक्षित किया।प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है।कोरोना काल में विपक्ष ने कुछ नहीं किया, विपत्ति में सपा, बसपा और कांग्रेस साथ नहीं थी.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला किया। पहले सुरक्षा का माहौल नहीं था, गरीब की संपत्ति लूटी जाती थी, लेकिन हमारी सरकार में माफियाओं और गुंडों को जेल भेजा गया और बहन बेटियों को सुरक्षित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है। आप परेशान न हो प्रदेश में  BJP की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है।

ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां बड़े-बड़े माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा था। लखनऊ में DGP आवास के पास एक माफिया ने अवैथ रूप से 5 बड़ी हवेलियां बनाईं थी। मुझे बताया गया कि यह हवेलियां एक माफिया की हैं। हमने बुलडोजर के इस्तेमाल से वह हवेलियां ढहाई।

योगी आदित्‍यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ कोरोना काल में विपक्ष ने कुछ नहीं किया, विपत्ति में सपा, बसपा और कांग्रेस साथ नहीं थी, लेकिन हमारी सरकार ने कोरोना काल मे सबको टीके की मुफ्त खुराक लगवाई और किसी का चूल्‍हा बुझने नहीं दिया।’’ योगी ने कहा कि कहीं भी आस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया और अब प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता बल्कि कर्फ्यू की जगह कांवड़ यात्रा निकल रही है और हर जगह हर हर बम बम गूंज रहा है। मुख्‍यमंत्री ने भाजपा शासन में कानून व्‍यवस्‍था की सराहना करते हुए कहा कि देश में अराजकता के लिए अब कोई जगह नहीं है।

योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी इत्र ने दुनिया में कन्नौज को बदनाम कर दिया, सारा पैसा इत्र वाले दोस्त के घर पहुंच गया, लेकिन अब जनता का पैसा किसानों के पास पहुंच रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार में विधवा और विकलांग पेंशन पर ‘डकैती’ डाली जाती थी और समाजवादियों में बांटी जाती थी जबकि अब एक करोड़ बुजुर्गों को व विकलांगो को सरकार पेंशन दे रही है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने आपके जीवन के साथ खिलवाड़ किया वह हितचिंतक नहीं हो सकते, वोट हित चिंतक को दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कन्नौज सीट से भाजपा प्रत्‍याशी असीम अरुण (पूर्व आईपीएस) की तारीफ की और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्‍मीदवारों को चुनाव जिताने की अपील की।

Web Title: UP Assembly Elections 2022 UP CM Yogi Adityanath Kairana, Rampur and Mau Who are candidates SP giving tickets mafia back door bulldozers to repair

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे