उन्नाव रेप कांडः कांग्रेस ने कहा- आदित्यनाथ जी बताइए कि क्या यह महज दुर्घटना थी या फिर हत्या का षड्यंत्र?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 14:12 IST2019-07-29T14:12:03+5:302019-07-29T14:12:03+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने तंज करते हुए कहा, "आदित्यनाथ जी- मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा?" गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई।

Unnao Rape Kand: Congress said: Adityanathji should tell if it was merely a casualty or a conspiracy to kill? | उन्नाव रेप कांडः कांग्रेस ने कहा- आदित्यनाथ जी बताइए कि क्या यह महज दुर्घटना थी या फिर हत्या का षड्यंत्र?

पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले का मुख्य आरोपी है। 

Highlightsसुरजेवाला ने कहा, ‘‘क्या कारण है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी दुर्घटना के समय उसके साथ नहीं थे? सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुए हादसे ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है।

कांग्रेस ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह ‘‘महज दुर्घटना थी या फिर हत्या का षड्यंत्र?’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुए हादसे ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और उसके लोगों को भाजपा का संरक्षण मिला, उसे पूरा देश जानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार से पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हत्या की गई, उसके साक्षी भी सब लोग हैं। यहां तक कि चश्मदीद गवाहों की रहस्यमय हालात में हत्या कर दी गई। अब पीड़िता ने परिवार के कुछ अन्य लोगों को खो दिया।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘क्या कारण है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी दुर्घटना के समय उसके साथ नहीं थे? क्या कारण है कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उसकी दोनों नंबर प्लेट ग्रीस पोत दी गई? क्या यह नहीं बताता कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या का षड्यंत्र है।’’

उन्होंने तंज करते हुए कहा, "आदित्यनाथ जी- मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा?" गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले का मुख्य आरोपी है। 

उन्नाव बलात्कार पीडिता की कार दुर्घटना षडयंत्र : मायावती

बहुजन समाज पार्टी : बसपा: सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने को षडयंत्र करार दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं ।''

उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।'' भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस मामले में आरोपी हैं। 

Web Title: Unnao Rape Kand: Congress said: Adityanathji should tell if it was merely a casualty or a conspiracy to kill?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे