Unlock-5: सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल खुलने की उम्मीद, स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, जानें किन-किन चीजों की छूट दे सकती है सरकार

By स्वाति सिंह | Updated: September 29, 2020 09:46 IST2020-09-29T07:24:31+5:302020-09-29T09:46:39+5:30

Unlock 5: त्‍योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार अनलॉक-5 के तहत और ढील दे सकती है।

Unlock-5: Expects to open cinema halls and tourist places, situation is not clear about schools, know what things government can give | Unlock-5: सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थल खुलने की उम्मीद, स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं, जानें किन-किन चीजों की छूट दे सकती है सरकार

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कई बार अपील की लेकिन गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से केवल ओपन- एयर थिएटर खोलने की अनुमति दी

Highlightsदेश में 1 अक्तूूबर से अनलॉक-5 लागू हो जाएगा। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार नागरिकों को थोड़ी और छूट दे सकती है।

नई दिल्ली: देश में 1 अक्तूूबर से अनलॉक-5 लागू हो जाएगा। कहा जा रहा है इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार नागरिकों को थोड़ी और छूट दे सकती है। राष्ट्रव्यापी अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में त्यौहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार बाजार, मनोरंजन क्षेत्र में ढील दे सकती है। सिनेमा हॉल और रेस्टारेंट पूरी तरह खोले जा सकते हैं। हालांकि स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

महाराष्ट्र में पहले सप्ताह के दौरान होटल और रेस्तरां पूरी तरह शुरू किए जा सकते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर और पुणे की रेस्तरां एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेस्तरां शुरू करने के लिए अनुमति देने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन मालिकों और संचालकों को काफी सावधानी बरतनी होगी। सरकार की सोच है कि होटलों को अनुमति देने के बाद न सिर्फ लोगों को काम मिलेगा बल्कि सरकार को भी पैसा मिलेगा। 

अनलॉक 4 में मिली थी कई तरह की छूट : 

1 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक अनलॉक-4 के तहत कई चीजों की छूट दी गई। केंद्र सरकार मेट्रो सेवाएं शुरू करने, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति दे चुकी है। गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4 के तहत चरणबद्ध तरीके से मॉल, सलून, रेस्तरां और जिम जैसे सार्वजनिक स्थल खोलने की अनुमति दी है। कंपनियों के ऑफिस भी खुल गए हैं मगर सुरक्षित दूरी और अन्य सावधानियों का पालन जरूरी है। सिनेमाघरों के लिए सीटिंग फॉर्मूले पर मंथन 25 मार्च से ही देश के सारे सिनेमा हॉल बंद हैं। 

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कई बार अपील की लेकिन गृह मंत्रालय ने 21 सितंबर से केवल ओपन- एयर थिएटर खोलने की अनुमति दी। अगस्त में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को थिएटर्स में सीटिंग प्लान का फार्मूला भेजा था। इसके हिसाब से, पहली पंक्ति में एक सीट छोड़कर दर्शक बैठें और उसके बाद वाली को खाली रखा जाए ताकि सुरक्षित दूरी बनाई रखी जा सके। पश्चिम बंगाल ने 1 अक्तूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी है। पर्यटन क्षेत्र में मिल सकती है राहत कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक पर्यटन है। हाल ही में ताजमहज समेत कुछ पर्यटन स्थलों को खोला गया है। 

खुल सकते हैं टूरिस्ट सेंटर

अनलॉक-5 के तहत और टूरिस्ट सेंटर खुल सकते हैं। फिलहाल इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के नियम के चलते पर्यटक जाने में हिचक रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने इसकी जरूरत खत्म कर दी है। केंद्र के निर्देश पर बाकी राज्य भी ऐसा कर सकते हैं। छोटे बच्चों के स्कूल बंद रहने की संभावना अनलॉक-4 में 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की छूट थी। हालांकि कुछ ही राज्यों ने स्कूल खोले हैं। प्राथमिक स्कूल फिलहाल बंद ही रखने जाने की संभावना है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रि या शुरू हो गई है। फिलहाल ऑनलाइन तरीके से सारी कवायद की जा रही है।

Web Title: Unlock-5: Expects to open cinema halls and tourist places, situation is not clear about schools, know what things government can give

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे