अन्य देशों के विपरीत मोदी ने कोविड के खिलाफ सरकार की लड़ाई में लोगों को शामिल किया: शाह

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:32 IST2021-12-18T21:32:01+5:302021-12-18T21:32:01+5:30

Unlike other countries, Modi involved people in government's fight against Kovid: Shah | अन्य देशों के विपरीत मोदी ने कोविड के खिलाफ सरकार की लड़ाई में लोगों को शामिल किया: शाह

अन्य देशों के विपरीत मोदी ने कोविड के खिलाफ सरकार की लड़ाई में लोगों को शामिल किया: शाह

मुंबई, 18 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य देशों के विपरीत कोविड-19 के खिलाफ सरकार की लड़ाई में आम लोगों को शामिल किया है।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा यहां आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में शाह ने कहा कि जहां कई देशों में महामारी की स्थिति में उतार-चढ़ाव हो रहा है, वहीं भारत लगातार इससे बाहर आ रहा है।

शाह ने कहा, “कई सरकारों ने दुनिया में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि लोग महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई में शामिल हों। वर्तमान में भी, कई देशों में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन भारत लगातार इससे बाहर आ रहा है।”

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया में सभी ने भारत की आबादी और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे पर चिंता व्यक्त की थी, हालांकि, ‘‘हमें कोविड-19 से तुलनात्मक रूप से कम नुकसान हुआ।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बाहर आने के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि आशाजनक रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unlike other countries, Modi involved people in government's fight against Kovid: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे