विश्वविद्यालय स्थानीय परम्परा और लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में पहल करें : मिश्र

By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:31 IST2021-03-12T23:31:52+5:302021-03-12T23:31:52+5:30

Universities should take initiative towards preservation of local tradition and folk culture: Mishra | विश्वविद्यालय स्थानीय परम्परा और लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में पहल करें : मिश्र

विश्वविद्यालय स्थानीय परम्परा और लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में पहल करें : मिश्र

जयपुर, 12 मार्च राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि विश्वविद्यालय शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र बनने के साथ ही स्थानीय परम्परा और लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी पहल करें।

मिश्र शुक्रवार को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रम्मत महोत्सव-2021 के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नाट्य को पंचम वेद के रूप में माना गया है। उत्तर प्रदेश में रामलीला, मध्य प्रदेश में माच, राजस्थान में ख्याल और तमाशा जैसे लोक नाट्य के कितने ही रूप देश के अलग-अलग अंचलों में प्रचलित हैं।

मिश्र ने कहा कि कम ही शहर ऐसे होते हैं जो अपनी सांस्कृतिक पहचान को लुप्त नहीं होने देते, बीकानेर ऐसा ही एक शहर है।

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर बहुत ही गहरी सोच वाला शहर है जहाँ सत्कार, कला और संस्कृति की विशेष परम्परा है।

इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विद्यार्थी तथा स्थानीय जन ऑनलाइन उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Universities should take initiative towards preservation of local tradition and folk culture: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे