महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर रामदास अठावले ने गृहमंत्री से कही ये बात, जवाब में अमित शाह ने कहा- चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2019 06:46 PM2019-11-17T18:46:59+5:302019-11-17T18:56:33+5:30

288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े को छू रही थीं।

Union Minister Ramdas Athawale I told Amit bhai BJP President Amit Shah that if he mediates | महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर रामदास अठावले ने गृहमंत्री से कही ये बात, जवाब में अमित शाह ने कहा- चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा

महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर रामदास अठावले ने गृहमंत्री से कही ये बात, जवाब में अमित शाह ने कहा- चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा

Highlights कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं। फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। 

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर रविवार (17 नवबंर) को भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपील किया है कि वो इस सरकार बनाने में कुछ करें। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह चाहें तो महाराष्ट्र में सरकार बन सकती है। 

समाचार एजेंसी के मुताबिक रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अमित शाह से बातचीत हुई है। अठावले ने कहा कि मैंने अमित शाह से कहा कि अगर आप मध्यस्थता करते हैं तो यहां सरकार बन जाएगी। अठावले ने कहा कि अमित शाह ने इस बारे में मुझसे कहा कि चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा।

 

288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े को छू रही थीं। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को केंद्र को एक रिपोर्ट भेजकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में स्थिर सरकार के गठन को असंभव बताया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। 

Web Title: Union Minister Ramdas Athawale I told Amit bhai BJP President Amit Shah that if he mediates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे