केंदीय मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, रिजीजू ने भी हुए शामिल

By भाषा | Updated: October 23, 2018 00:09 IST2018-10-23T00:09:07+5:302018-10-23T00:09:07+5:30

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रिजीजू, सिंह की अगुवाई वाले भारतीय दल का हिस्से थे लेकिन उनका नाम चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी की अगुवाई वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के लिए शामिल नहीं था।

Union minister Rajnath Singh held a delegation level talks in China, including Rijiju | केंदीय मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, रिजीजू ने भी हुए शामिल

केंदीय मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, रिजीजू ने भी हुए शामिल

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने भी हिस्सा लिया। रिजीजू अरूणाचल प्रदेश से सांसद हैं। इसे क्षेत्र को चीन ‘विवादित’ मानता है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रिजीजू, सिंह की अगुवाई वाले भारतीय दल का हिस्से थे लेकिन उनका नाम चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री झाओ केझी की अगुवाई वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के लिए शामिल नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि सिंह और झाओ के बीच बैठक होने ही वाली थी तभी अपने घर में मौजूद रिजीजू को एक संदेश भेजकर नॉर्थ ब्लॉक पहुंचने को कहा गया।

संदेश मिलने के बाद कनिष्ठ गृह मंत्री नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया जिसमें भारत-चीन ने सुरक्षा सहयोग सहमति पर हस्ताक्षर किए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रिजीजू अरूणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जिसे चीन ‘विवादित’ क्षेत्र मानता है। चीन अरूणाचल प्रदेश के लोगों को नियमित वीजा जारी नहीं करता है बल्कि नत्थी वीजा देता है जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया है। अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।

यह तुरंत मालूम नहीं पड़ सका है कि सिंह ने अपने चीनी समकक्ष को प्रतिनिधिमंडल की वार्ता से पहले रिजीजू के हिस्सा लेने की बात बताई थी या नहीं।

अप्रैल 2017 में दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान चीन ने चेताया था कि वह अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और हितों के संरक्षण के लिए जरूरी उपाय करेगा और कहा था कि भारत ने हठपूर्वक तिब्बती आध्यात्मिक नेता को पूर्वोत्तर के ‘विवादित’ हिस्से में यात्रा की इजाजत दी है जिससे द्विपक्षीय रिश्तों को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंचा है।

चीन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अरूणाचल प्रदेश की यात्रा पर आपत्ति जताई थी।

Web Title: Union minister Rajnath Singh held a delegation level talks in China, including Rijiju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे