केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जम्मू-कश्मीर जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की
By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:41 IST2021-09-01T19:41:59+5:302021-09-01T19:41:59+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जम्मू-कश्मीर जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की
केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बुधवार को यहां जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मिशन के निदेशक सैयद आबिद रशीद शाह ने केंद्रीय मंत्री को जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटेल को सूचित किया गया कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश को दो चरणों में कवर किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि छह जिलों को पहले चरण के तहत और बाकी को दूसरे चरण के तहत कवर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन छह जिलों में आवंटित 172 परियोजनाओं में से 74 पर काम शुरू हो चुका है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी मुद्दों और समस्याओं को संज्ञान में ले लिया गया है और इनके शीघ्र निवारण के लिए इन मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों पर भी चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।