केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

By अंजली चौहान | Published: May 16, 2023 05:16 PM2023-05-16T17:16:41+5:302023-05-16T17:36:08+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी मिली है। मामले की सूचना दिल्ली पुलिस की दी गई है जो कि जांच कर रही है।

Union Minister Nitin Gadkari receives death threats Delhi Police engaged in investigation | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी उनके आवास पर धमकी भरा कॉल आया थामामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे कॉल के बाद हड़कंप मच गया और फौरन इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई।

गौरतलब है कि मंगलवार को मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को कॉल के बारे में पूरी जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर एक फोन कॉल आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी इसके बाद मंगलवार को इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। 

मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

पहले भी आ चुके धमकी भरे कॉल 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। ये इस साल दूसरी बार ऐसा मौका है जब केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है।

इससे पहले नितिन गडकरी के कार्यालय में जान से मारने की धमकी थी। इससे पहले जनवरी में, महाराष्ट्र में उनके आवास और कार्यालय में इस तरह के फोन आए थे।

तब नागपुर पुलिस ने कहा था कि कॉल करने वाले की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के बेलगावी में कैद है। पुलिस के अनुसार, केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल जेल से किया गया।

कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर औक हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो बेलगावी जेल में कैद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर गडकरी के कार्यालय को धमकी दी। 

Web Title: Union Minister Nitin Gadkari receives death threats Delhi Police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे