केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, अगले 5 साल में आप नया भारत देखेंगे, जहां बुनियादी ढांचा अमेरिका, यूरोप से कम नहीं होगा

By भाषा | Updated: March 26, 2021 08:07 IST2021-03-26T08:05:09+5:302021-03-26T08:07:58+5:30

केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले पांच साल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य के उनके मंत्रालयों में काम हुए हैं। गडकरी ने कहा कि हरित एक्सप्रेसवे गलियारों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है।

Union minister Nitin Gadkari claims, in next 5 years you will see new India, where the infrastructure will not be less than America, Europe | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, अगले 5 साल में आप नया भारत देखेंगे, जहां बुनियादी ढांचा अमेरिका, यूरोप से कम नहीं होगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Highlightsकिसान आंदोलन के बारे में नितिन गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन का सबको अधिकार है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बारे में मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में बदलाव तय है और भाजपा एक अच्छा विकल्प है।

नयी दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक नया भारत बन रहा है जहां ढांचागत सुविधाएं अगले पांच साल में अमेरिका और यूरोप से कम नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के साथ इस संदर्भ में मजबूत आधारशिला रखी जा चुकी है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों, पूर्वोत्तर और सीमावर्ती इलाकों का विकास सरकार की प्राथमिकता है।

नितिन गडकरी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया एकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि अगले पांच साल में भारत का बुनियादी ढांचा बदल जाएगा...यह अमेरिका और यूरोपीय देशों से कहीं से भी कम नहीं होगा...एक नया भारत उभर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि और इसकी आधारशिला पहले ही पड़ चुकी है।

पिछले पांच साल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 17 लाख करोड़ रुपये मूल्य के उनके मंत्रालयों में काम हुए हैं। गडकरी ने कहा कि हरित एक्सप्रेसवे गलियारों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। इसमें एक लाख करोड़ रुपये का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शामिल हैं। तीस किलोमीटर द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण 10,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना है। इससे दिल्ली की सीमाओं पर सिंगापुर जैसे दृश्य देखने को मिलेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सड़कों को बेहतर बनाया गया है और पिथौड़ागढ़ के रास्ते कैलाश मानसरोवर मार्ग पर करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। किसान आंदोलन के बारे में गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन का सबको अधिकार है लेकिन उन्हें आम लोगों को इससे होने वाली परेशानियों के बारे में सोचना चाहिए। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बारे में मंत्री ने कहा कि राज्य में बदलाव तय है और भाजपा एक अच्छा विकल्प है। 

Web Title: Union minister Nitin Gadkari claims, in next 5 years you will see new India, where the infrastructure will not be less than America, Europe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे