लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन बोले- कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या चिंताजनक, वेंटीलेटर सहित हर मदद के लिए तैयार

By एसके गुप्ता | Updated: April 17, 2021 18:27 IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों ने कोविड-19 महामारी के प्रति लापरवाह रुख अपनाया जो बहुत खतरनाक है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के 52 जिले ऐसे हैं जिनमें सात दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।चार जिलों में 21 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।44 जिलों में 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं आया।

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमित रोगियों का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है। महाराष्ट्र सहित देश के 11 ( छत्तीसगढ़, राजस्‍थान, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्‍तर प्रदेश) राज्यों से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने शनिवार को इन राज्यों के साथ 3 घंटे तक वर्चुअल बैठक की। राज्यों से कहा गया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का प्रमुख कारण है। इस पर रोक  के लिए राज्यों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड अनुकूल व्यवहार और वैक्सीन के पांच नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। राज्यों के लिए वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

लगातार सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं

हर्षवर्द्धन ने कहा कि  भारत कोविड-19 के नए मामलों में 7.6 फीसदी की दर से वृद्धि कर रहा है। यह दर जून 2020 की 5.5 फीसदी दर से 1.3 गुणा है । यह स्थिति चिंताजनक है। इसी तरह मृत्‍यु की संख्‍या में भी 10.2 फीसदी की तीव्र वृद्धि हुई है। लगातार सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।

सभी 11 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने पहले ही अपने अधिकतम सामने आए दैनिक मामलों  को पार कर लिया है और मुम्‍बई, नागपुर, पुणे, नासिक, थाणे, लखनऊ, रायपुर, अहमदाबाद और औरंगाबाद जैसे जिलों में भी कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार दिख रही है।

जंग में केंद्र पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार

डा. हर्षवर्द्धन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि कोरोना की इस जंग में केंद्र पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है। ऑक्सीजन, वैक्सीन, वेंटीलेटर जिस चीज की जरूरत है, राज्य अपनी समस्याएं पिन प्वाइंट एजेंडे के रूप में केंद्र को बताएं। उन पर तुरंत एक्शन होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा बड़े राज्यों को हर चौथे दिन और छोटे राज्यों को हर 7वें दिन उनकी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। राज्यों में वैक्सीन खपत की मॉनिटरिंग को ध्यान में रखा जा रहा है। जिससे किसी राज्य में किल्लत न हो।

उन्होंने कहा कि देश में अब तक 12.57 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी है। राज्‍यों की ओर से ऐसी शिकायत आई थी कि वैक्‍सीन कम हो रही है। राज्‍यों की शिकायत को देखते हुए आज सुबह तक राज्यों को 14 करोड़ 15 लाख डोज वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है। 

राज्यों को लाभ मिलेगा

राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ 58 लाख डोज हैं जबकि 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज अगले सप्ताह तक आपूर्ति कर दी जाएंगी। यह पाइप लाइन में हैं। उन्होंने राज्यों से चर्चा करते हुए कहा कि एक अप्रैल से गृह मंत्रालय ने राज्यों को डिजास्टर रिस्पॉन्स मैनेजमेंट फंड की 50 फीसदी धनराशि  कोरोना महामारी के संसाधनों पर खर्च करने की अनुमति दी है। जिससे राज्यों को लाभ मिलेगा।

 डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 34,238 वेंटीलेटर राज्यों को भारत सरकार की तरफ से भिजवाए गए थे। इसमें महाराष्ट्र को 1121 वेंटीलेटर जबकि यूपी को 1700 वेंटीलेटर उपलब्‍ध कराए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि 2084 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं, जिनमें 4 लाख से ज्यादा बेड हैं। 

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63729 कोरोना संक्रमित दर्ज

कोविड अस्‍पताल के बेड मिलाकर 18 लाख 52 हजार हैं। कुछ शहरों में कोविड का प्रकोप ज्यादा है ऐसे में उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने राज्यों को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 234692 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। ऐसा तभी संभव हो सका है जब देश अपनी पूरी टेस्टिंग क्षमता का उपयोग कर रहा है। देश की रोजाना टेस्टिंग क्षमता 15 लाख है, कल भी 14.95 लाख से अधिक लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई है। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63729 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाहर्षवर्धनभारत सरकारस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारतनौकरशाही में फेरबदलः यहां से वहां नीरज मित्तल, श्रीवत्स कृष्ण, अमित अग्रवाल, मनोज जोशी, अतीश चंद्रा और अंजू राठी राणा, देखिए पूरी सूची

कारोबार18 माह में रिपोर्ट, एक जनवरी, 2026 से सिफारिश, 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित, जानें बढ़ेगी सैलरी, वीडियो देख समझिए

कारोबारगैर-यूरिया उर्वरकों फॉस्फोरस और सल्फर पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी, दरें एक अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी

कारोबार8वें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर, पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन नियुक्त

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद