हम जल्द से जल्द एअर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रहे हैं, इसका निजीकरण किया जाएगाः हरदीप पुरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 14:20 IST2019-12-31T14:16:44+5:302019-12-31T14:20:34+5:30
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "एअर इंडिया प्रथम श्रेणी की एयरलाइन है लेकिन उसके निजीकरण को लेकर कोई दो राय नहीं है। हम किसी निश्चित समयसीमा के अधीन नहीं हैं। हम जल्द से जल्द एअर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रहे हैं। "

हम किसी निश्चित समयसीमा के अधीन नहीं हैं।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय आने वाले कुछ हफ्तों में एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जारी करने की कोशिश करेगा।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि एयरलाइन कंपनियों की खराब वित्तीय हालत के लिए केवल मूल्य स्पर्धा की जिम्मेदार नहीं है। यह कई कारणों में से एक है। एयरलाइन किरायों को विनियमित करने की कोई योजना नहीं।
Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri: We do not become a slave to or victim of certain deadlines, we are doing it seriously. We are trying to do it (privatisation of Air India) as quickly as possible. https://t.co/cin9O6HPBjpic.twitter.com/XJh98vm5d8
— ANI (@ANI) December 31, 2019
पुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय विमानन क्षेत्र के लिए नोडल (प्रमुख) मंत्रालय है। वह विनिवेश विभाग का प्रभारी नहीं है। उन्होंने कहा , " एअर इंडिया प्रथम श्रेणी की एयरलाइन है लेकिन उसके निजीकरण को लेकर कोई दो राय नहीं है। हम किसी निश्चित समयसीमा के अधीन नहीं हैं। हम जल्द से जल्द एअर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रहे हैं। "
Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri: Air fares will always be market driven, no plans to regulate them. https://t.co/cin9O6HPBj
— ANI (@ANI) December 31, 2019