केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में कैट की पीठों में दो-दो पदों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 21:59 IST2021-07-28T21:59:22+5:302021-07-28T21:59:22+5:30

Union Cabinet approves two posts each in CAT benches in Jammu and Kashmir | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में कैट की पीठों में दो-दो पदों को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में कैट की पीठों में दो-दो पदों को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की जम्मू और श्रीनगर पीठों में, प्रत्येक में न्यायिक और प्रशासनिक सदस्यों के एक-एक पद सृजित किये जाने की बुधवार को मंजूरी दी।

कैट सरकारी कर्मचारियों के सेवा से जुड़े विषयों पर निर्णय करता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू और श्रीनगर में कैट पीठों के लिए दो पदों (न्यायिक एवं प्रशासनिक सदस्यों के एक-एक पदों) को मंजूरी दी। ’’

उन्होंने कहा कि जम्मू और श्रीनगर, प्रत्येक के लिए क्रमश: एक-एक न्यायिक और एक-एक प्रशासनिक सदस्य के पद को मंजूरी दी गई है।

इस कदम का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कर्मचारियों को त्वरित और वहनीय न्याय प्रदान करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Cabinet approves two posts each in CAT benches in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे