महाराष्ट्र में बेरोजगार व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

By भाषा | Updated: May 10, 2021 14:50 IST2021-05-10T14:50:43+5:302021-05-10T14:50:43+5:30

Unemployed man commits suicide after killing wife and son in Maharashtra | महाराष्ट्र में बेरोजगार व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

महाराष्ट्र में बेरोजगार व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

पुणे, 10 मई महाराष्ट्र में 38 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की कथित रूप से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना पुणे के लोनीकांड पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कदमवक बस्ती इलाके में रविवार को हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याण विधाते ने बताया कि हनुमंत शिंदे अपनी पत्नी (28), 14 महीने के बच्चे, पिता एवं भाई के साथ अपने फ्लैट में रहता था। रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे से उसका शयनकक्ष अंदर से बंद था।

उन्होंने बताया कि जब शिंदे और उनकी पत्नी ने शाम तक दरवाजा नहीं खोला, तो उसके पिता ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

विधाते ने बताया कि बाद में दरवाजा तोड़कर पुलिस जब कमरे में गई, तो उसने पाया कि शिंदे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था तथा उसकी पत्नी और बच्चा भी मृत पड़े थे। पत्नी का गला दबाया गया था और बच्चे का गला काटा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजन का कहना है कि शिंदे बेरोजगार था और वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा था, जिसके कारण वह तनाव में था और पिछले कुछ दिनों से चुप सा रहता था।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unemployed man commits suicide after killing wife and son in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे