नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले दो वर्ष में जल जीवन मिशन के तहत 4.5 करोड़ से अधिक नए घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन मिला है।
इस योजना का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप लाइन के जरिए पानी का कनेक्शन मुहैया कराना है।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश ‘हर घर जल’ मुहैया कराने के लिए तेजी से काम कर रहा है। मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन के दो साल के भीतर 4.5 करोड़ से अधिक नए घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति की गई है।’’
मोदी ने 2019 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी।
जल जीवन मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, मिशन की शुरुआत होने के बाद से 4,72,49,086 घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति की गई है।
गोवा, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, दादरा एवं नागर हवेली और दमन तथा दीव में सभी ग्रामीण घरों में सौ फीसदी पाइप से पानी दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी पूंजी हमारी माताओं एवं बहनों का आशीर्वाद है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होता है। देश ने जल संरक्षण का अभियान शुरू किया है इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम जल बचाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।