अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत

By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:07 IST2021-05-21T15:07:07+5:302021-05-21T15:07:07+5:30

Uncontrolled DCM collides with tree, three killed | अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत

अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टकराई, तीन की मौत

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 21 मई बलरामपुर- बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक अनियंत्रित डीसीएम (छोटा ट्रक) सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। घटना में ड्राइवर सहित गाड़ी में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संभवतः डीसीएम चालक को अचानक झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है।

कोतवाली देहात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने बताया कि आजमगढ़ से लोहे की अलमारियां लेकर लखीमपुर जा रहे डीसीएम में ड्राइवर व क्लीनर के साथ डीसीएम मालिक के भाई सवार थे। रास्ते में रसूलपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे संभवतः चालक को झपकी आ गयी और डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर आजमगढ़ निवासी मोहम्मद जावेद (32) और वाहन में सवार डीसीएम मालिक भाई विक्की गौड़ (30) व एक 28-30 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrolled DCM collides with tree, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे