लाइव न्यूज़ :

उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज पुलिस का एक्शन, अतीक के करीबी जफर के घर चलाया बुलडोजर

By अंजली चौहान | Updated: March 1, 2023 13:10 IST

पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अतीक अहमद और उसके गिरोह के करीब 20 लोगों की पहचान की है,जिनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Open in App

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के सहयोगियों पर प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने साजिश में शामिल पूर्व सांसद अतीक अहमद के हमदर्दों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकिया में स्थित खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चला दिया।

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के परिजनों जो कि पत्नी शाइस्ता परवीन, उनके दो बेटों और उनके भाई अशरफ के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप हैं।  अतीक अहमद के घर के बगल में रहने वाले खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अतीक अहमद और उसके गिरोह के करीब 20 लोगों की पहचान की है,जिनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने उनकी संपत्तियों की पहचान कर ली है, जिन्हें अगले 48 घंटों में तोड़ा जा सकता है।

प्रयागराज में जिन इलाकों में उनकी संपत्तियों की पहचान की गई है, उनमें तेलियारगंज, धूमनगंज, चकिया, सलेमसराय, हरवारा, जयंतीपुर, सादियापुर, मिंदेरा, झालवा और अटाला शामिल हैं। 

अतीक के करीबी जफर के घर गिराए जाने की पुष्टि करते हुए पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने कहा, "घर अवैध रूप से निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके बनाया गया था और इसलिए इसे ध्वस्त किया जा रहा है। मालिक को नोटिस जारी किया गया था और सभी आवश्यक प्रक्रिया का पालन किया गया है। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे समेत चार हमलावरों की पहचान की है। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही प्रयागराज मुठभेड़ में मार गिराया है। सूचना के मुताबिक, यूपी पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी अरबाज को घेर लिया हालांकि, अरबाज ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर गोली चला दी।

धूमनगंज थाने के नेहरू पार्क में हुई मुठभेड़ में अरबाज घायल हो गया और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड में एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की गई है जिसकी पहचान सदाकत के रूप में हुई है।

सदाकत गाजीपुर का रहने वाला है और सदाकत खान पेशे से वकील हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रवास मेंअवैध रूप से रह रहा था। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है। 

बता दें कि 24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों पर उनके आवास के बाहर हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर दी। उमेश पाल और एक पुलिसकर्मी संदीप निषाद की इसमें मौत हो गई, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशक्राइमहत्याmurder case
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट