लाइव न्यूज़ :

उज्जैन में प्रशासन ने लगाया कावड़ यात्रा निकालने पर प्रतिबंध, कलेक्टर के आदेश पर जिले में धारा 144 लगाई

By बृजेश परमार | Updated: July 23, 2021 20:51 IST

उज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है। साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में आमजन का एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देउज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है।धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगाया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत श्रावण मास में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की जा चुकी है। 

उज्जैनःउज्जैन जिले में कावड़ यात्रा निकालने पर प्रशासन ने प्रतिबंध आदेश लगा दिया है। साथ ही सभी धार्मिक आयोजनों में निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में आमजन का एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। प्रभारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर उज्जैन जिले की राजस्व सीमाओं में श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है ।

पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम और प्रभारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी, एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा कावड़ यात्रा  पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुए श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में यात्रा आयोजकों से चर्चा की गई। 

उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश से शिव भक्त बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग नदियों से जल एकत्रित करके उज्जैन नगर आते हैं, किन्तु कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत श्रावण मास में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की जा चुकी है। जारी आदेश का पालन करने हेतु सभी कावड़ यात्रा के संगठनों से आग्रह किया कि इस वर्ष श्रावण मास में कावड़ यात्रा स्थगित रखा जाना समाज व जनता के हित में होगा। प्रशासन के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल, ओम जैन व राम भागवत ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए आश्वस्त करते हुए इस वर्ष की कावड़ यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया है। 

उज्जैन नगर के हजारों धर्मावलंबी समर्पण कावड़ यात्रा के माध्यम से त्रिवेणी के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक विगत वर्षों से करते आ रहे हैं। इस परंपरा को कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के लिए स्थगित किया गया है तथा धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस को देखते हुए अपनी भावनात्मक जलाभिषेक की प्रक्रिया को अपने निवास पर ही तुलसी क्यारे (तुलसियाना) में जल समर्पित कर करें, जो भी धर्मावलंबी जो समर्पण कावड़ यात्रा में सम्मिलित होते हैं उनसे निवेदन किया गया हैं कि इस बार कावड़ यात्रा स्थगित रखी जा रही है। समिति ने सर्वसम्मति से कावड़ यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया है जिसका प्रशासन व पुलिस ने स्वागत किया है। 

टॅग्स :कावड़ियामध्य प्रदेशउज्जैन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

ज़रा हटकेVIDEO: काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, सिक्युरिटी गार्ड्स ने महिला को धक्का देकर मंदिर के बाहर किया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई