लाइव न्यूज़ :

UGC-National Eligibility Test: यूजीसी- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक, देखें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 29, 2022 3:23 PM

UGC-National Eligibility Test: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आज 29 दिसंबर, 2022 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन पत्र 2023 जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2023 है।

Open in App
ठळक मुद्दे वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है। एम जगदीश कुमार ने UGC NET के पंजीकरण और परीक्षा की तारीखों की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि यूजीसी- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आज 29 दिसंबर, 2022 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन पत्र 2023 जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2023 है।

पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनटीए अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 83 विषयों में आयोजित की जायेगी। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सौंपा है।

यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है। उन्होंने कहा, ‘‘ एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे । परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा।’’ इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने UGC NET के पंजीकरण और परीक्षा की तारीखों की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 का कार्यक्रम: ऑनलाइन आवेदन पत्र 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 (शाम 05:00 बजे तक) जमा करना और परीक्षा की तारीख 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक है।”

परीक्षा का तरीकाः परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पैटर्न टेस्ट में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

यूजीसी नेट 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

UGC NET 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

उस लिंक को देखें जिसमें लिखा हो, “UGC NET 2023 के लिए आवेदन करें।”

पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें।

आवेदन पत्र भरें।

स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

पात्रता मापदंडः (ELIGIBILITY CRITERIA)

सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार, जिन्होंने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक (राउंड ऑफ किए बिना) प्राप्त किए हैं (वेबसाइट पर उपलब्ध: www.ugc.ac.in मानविकी और सामाजिक विज्ञान (भाषाओं सहित), कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, आदि इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) /अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी)/तीसरे लिंग श्रेणी के उम्मीदवारों से संबंधित हैं जिन्होंने कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हैं, मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना (एक बार जारी) की जांच करने की सलाह दी जाती है।

टॅग्स :यूजीसी नेटयूजीसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCUET UG 2024 Admit Card Release: एडमिट कार्ड रिलीज, यहां पूरी प्रक्रिया जानें, कैसे करना होगा आपको इसे डाउनलोड

भारतCUET UG 2024 Registration Deadline: 5 अप्रैल अंतिम तारीख, सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को राहत, इस लिंक पर जाकर देखें

भारतCUET-UG 2024: सीयूईटी-स्नातक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई गई, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने की घोषणा

भारतNEET UG 2024: 5 मई को पेपर, 12 देशों के 14 विदेशी शहरों में परीक्षा केंद्र, यहां चेक कीजिए शहर का नाम

भारतIIMC Deemed University Status: भारतीय जनसंचार संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा, डिप्लोमा के बजाय डिग्री प्रदान करने का अधिकार

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी