Udhampur Encounter: बसंतगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने मुठभेड़, तलाशी में जुटे सुरक्षाबल के अधिकारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 10:56 IST2025-06-27T10:56:20+5:302025-06-27T10:56:42+5:30
Udhampur Encounter: बसंतगढ़ इलाके में तलाशी अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।

Udhampur Encounter: बसंतगढ़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने मुठभेड़, तलाशी में जुटे सुरक्षाबल के अधिकारी
Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम का तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और उसके तीन सहयोगी बसंतगढ़ बेल्ट के जंगली इलाके में मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से आज सुबह अभियान फिर से शुरू हुआ और समूह के शेष आतंकवादियों को खत्म करने के लिए घेराबंदी को और मजबूत किया गया। उन्होंने कहा कि चार आतंकवादियों के समूह पर एक साल से नजर रखी जा रही थी।
अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल से उनका सामना हुआ। उन्होंने कहा कि चारों आतंकवादी करूर नाला के पास छिपे हुए पाए गए और सेना के पैरा कमांडो के नेतृत्व में संयुक्त तलाशी दल ने उन्हें घेर लिया, जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान हैदर के रूप में हुई है, जिसका छद्म नाम मौलवी था और वह पाकिस्तान का रहने वाला था।
#WATCH | Jammu: Encounter underway in the Bihali area of Basantgarh. Contact has been established with terrorists.
— ANI (@ANI) June 26, 2025
IGP Jammu Zone Bhim Sen Tuti says, "An encounter took place in Basantgarh. Contact was established around 8:30 am. The search operation is still going on. The… pic.twitter.com/JoVa39nxL2
उन्होंने बताया कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की मदद से वे जंगलों और प्राकृतिक गुफाओं का इस्तेमाल कर छिपने के लिए एक इलाके से दूसरे इलाके में जा रहे थे। पिछले कई महीनों में इस क्षेत्र में आतंकवादियों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के आरोप में पांच ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया है।