शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है। जानें उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स...
28 Nov, 19 12:55 PM
शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम होगा जारी
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस के बाला साहेब थोराट, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के जयंत पाटिल साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसमें इस महागठबंधन के कॉमन-मिनिमम प्रोग्राम को जारी किया जाएगा।
28 Nov, 19 11:57 AM
शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे स्टालिन
28 Nov, 19 09:26 AM
अजित पवार आज नहीं लेंगे शपथ
28 Nov, 19 09:25 AM
सुनील शिल्के के समर्थकों ने शरद पवार से उन्हें मंत्री बनाने की मांग की
28 Nov, 19 09:24 AM
शिवसेना-कांग्रेस के पोस्टर एक साथ लगे
28 Nov, 19 09:18 AM
बहुजन विकास आघाड़ी ने भी दिया गठबंधन को समर्थन
हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाली बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) ने आज शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) को समर्थन देने की घोषणा की है. बीवीए के कुल तीन विधायक हैं. एमवीए ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के दौरान 166 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी और बीवीए के तीन विधायकों के भी गठबंधन में शामिल होने के बाद 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पक्ष में 169 विधायक हो गए हैं. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि बीवीए ने एमवीए सरकार को समर्थन दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने बताया कि समर्थन देने के लिए ठाकुर ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.
28 Nov, 19 09:12 AM
'नए महाराष्ट्र की नई सरकार'
28 Nov, 19 08:33 AM
आज से ठाकरे सरकार
28 Nov, 19 08:19 AM
सोनिया, ममता, केजरीवाल और स्टालिन को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया
महाराष्ट्र में शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और द्रमुक नेता एम के स्टालिन को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस नेता विजय वदेत्तिवार ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा ममता बनर्जी, केजरीवाल और स्टालिन को भी आमंत्रित किया गया है। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा कि पार्टी ने कद्दावर राजनीतिक नेताओं के अलावा आत्महत्या कर चुके किसानों के परिवार के सदस्यों समेत लगभग 400 किसानों आमंत्रित किया है। शपथ मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम छह बजकर 40 मिनट पर ली जाएगी।