उद्धव ठाकरे खेमे का शिंदे सरकार पर तंज- 'महाराष्ट्र में अवैध तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने का चलन शुरू हो गया है'

By भाषा | Published: March 8, 2023 05:53 PM2023-03-08T17:53:42+5:302023-03-08T17:55:35+5:30

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने पूछा है कि ‘असल दोषियों’ से पूछताछ कब होगी। ‘सामना’ ने लिखा, "जब अक्षम सरकार हो, गैर-गंभीर शिक्षा मंत्री हों और लचर प्रशासन हो तो राज्य में प्रश्नपत्र लीक तो होंगे ही।"

Uddhav Thackeray taunt on Shinde government practice of passing exams illegally has started in Maharashtra | उद्धव ठाकरे खेमे का शिंदे सरकार पर तंज- 'महाराष्ट्र में अवैध तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने का चलन शुरू हो गया है'

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsठाकरे गुट का शिंदे सरकार पर निशानापरीक्षा के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में तंज कसासामना में लिखा- राज्य में अवैध तरीके से परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का नया चलन शुरू हो गया है

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (एचएससी) परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अवैध तरीके से परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का नया चलन शुरू हो गया है। शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में लिखा गया है कि न्यायपालिका से लेकर निर्वाचन आयोग तक सभी परिणाम लीक हो गये हैं।

सामना में लिखे गए इस लेख का परोक्ष इशारा ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष बाण’ चुनाव चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले की ओर था। इसमें लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं की डिग्रियों को लेकर सवाल उठे हैं। लेख में  शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया, "राज्य में नयी सरकार आने के बाद से, अवैध तरीके से परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का चलन शुरू हो गया है।"

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली  शिवसेना ने पूछा है कि ‘असल दोषियों’ से पूछताछ कब होगी। ‘सामना’ ने लिखा, "जब अक्षम सरकार हो, गैर-गंभीर शिक्षा मंत्री हों और लचर प्रशासन हो तो राज्य में प्रश्नपत्र लीक तो होंगे ही।" गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एचएससी का गणित का प्रश्नपत्र लीक होने और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद बुलढाना जिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी।

इस मामले में तीन छात्रों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दादर के डॉ.एंटोनियो डिसिल्वा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज में एक छात्र के मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र का एक हिस्सा बरामद किया गया था। मुंबई पुलिस के अनुसार इस पेपर लीक मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। क्राइम ब्रांच की टीम कई व्हाट्सएप नंबरों की डिटेल निकालनी में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Web Title: Uddhav Thackeray taunt on Shinde government practice of passing exams illegally has started in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे