उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामराज गांव में जीत सिंह (26) नामक युवक अपनी बहन के घर आया था और उसने कथित तौर पर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में अरविंद कुमार ने रोहना रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। कुमार की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवकों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाएं इसकी जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।