कोविड ड्यूटी पर तैनात टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:19 IST2021-08-09T20:19:57+5:302021-08-09T20:19:57+5:30

Two women arrested for attacking the team on Kovid duty | कोविड ड्यूटी पर तैनात टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार

कोविड ड्यूटी पर तैनात टीम पर हमला करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के निकट कोविड रोधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालान काटने वाली टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इन महिलाओं में से एक को मास्क न पहनने पर चालान का भुगतान करने को कहा गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि टीकरी कलां उच्चतर माध्यमिक विद्यालाय में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात और फिलहाल पंजाबी बाग एसडीएम कार्यालय में कार्यरत आनंद ने छह अगस्त को शिकायत दी कि वह एक अन्य शिक्षक अजमेर सिंह एवं एक नागरिक रक्षा कर्मचारी के साथ कोविड ड्यूटी पर पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास तैनात थे और जब उन्होंने एक महिला को मास्क न पहनने पर रोका तथा चालान का भुगतान करने को कहा तो उसने अपनी नियोक्ता को बुलाया और टीम पर हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता और महामारी एवं आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मास्क न पहनने पर दो हजार रुपये का जुर्माना देना होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two women arrested for attacking the team on Kovid duty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे