बर्फबारी में लापता हुए दो ग्रामीण शोपियां में मिले

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:42 IST2021-10-27T17:42:09+5:302021-10-27T17:42:09+5:30

Two villagers missing in snowfall found in Shopian | बर्फबारी में लापता हुए दो ग्रामीण शोपियां में मिले

बर्फबारी में लापता हुए दो ग्रामीण शोपियां में मिले

जम्मू, 27 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊंचाई वाले वाले क्षेत्र में पिछले सप्ताह बर्फबारी के दौरान लापता हुए दो ग्रामीण बुधवार को शोपियां जिले के एक गांव में मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तारगेन के जावेद शाह और उसके रिश्तेदार खादम शाह के 24 अक्टूबर को हसोते चस्सना के पास लापता होने की जानकारी मिली थी। उस समय वे अपनी भेंडों और बकरियों के साथ पैदल ही कश्मीर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी और संपर्क टूटने के बाद परिवार ने दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि राजौरी जिले के बुधल पुलिस थाने को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस दल ऊंचाई पर बर्फ से ढंकी पहाड़ियों पर गया और बचाव अभियान शुरू किया। इस तलाशी अभियान में जम्मू के रियासी जिले से सेना की टीम भी शामिल हुई।

अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मोनी महल इलाके में मौजूद होने की जानकारी मिली।

राजौरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शीमा नबी क्वास्बा ने इस बीच लोगों से अपील की है कि वे बर्फबारी वाले इलाके में न जाएं और सर्दियों के लिए निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two villagers missing in snowfall found in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे