कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खतरे के बीच कर्नाटक में दो दक्षिण अफ्रीकी संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:55 IST2021-11-27T20:55:52+5:302021-11-27T20:55:52+5:30

two south africans found infected in karnataka amid threat of new form of corona virus | कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खतरे के बीच कर्नाटक में दो दक्षिण अफ्रीकी संक्रमित पाए गए

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खतरे के बीच कर्नाटक में दो दक्षिण अफ्रीकी संक्रमित पाए गए

बेंगलुरु, 27 नवंबर कोविड के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका के बीच कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को स्वरूप के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों को पृथक वास में भेज दिया गया है और चिंता की कोई बात नहीं है।

बेंगलुरु ग्रामीण के उपायुक्त के. श्रीनिवास ने बताया, ''1 से 26 (नवंबर) तक दक्षिण अफ्रीका से कुल 94 लोग आए। उनमें से दो नियमित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। लिहाजा, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ''

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को अलग कर दिया गया है, अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है और उनके नमूनों को स्वरूप के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two south africans found infected in karnataka amid threat of new form of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे