मेदिनीनगर (झारखंड), तीन अगस्त पलामू जिले के नावाबाजार थानान्तर्गत पलामू-औरंगाबाद मार्ग पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
मेदिनीनगर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के विजय शंकर ने बताया कि दोनों तस्कर एक बाइक से औरंगाबाद (बिहार) की ओर जा रहे थे तभी वाहनों के कागजात जांच करने के दौरान दोनों पुलिस की पकङ में आ गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अदालत में दोनों को पेश किया , अदालत ने उन्हें चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । दोनों तस्कर युवा हैं।
विजय शंकर ने बताया कि पूछताछ में तस्करों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक विशेष पुलिस दल अफीम के तस्करी से जुङे तत्वों को गिरफ्त में लेने के प्रयास कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।