दो बहनों ने मकान मालिक पर लगाया बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:25 IST2021-01-07T19:25:10+5:302021-01-07T19:25:10+5:30

Two sisters accused of raping landlord | दो बहनों ने मकान मालिक पर लगाया बलात्कार का आरोप

दो बहनों ने मकान मालिक पर लगाया बलात्कार का आरोप

पीलीभीत (उप्र) सात जनवरी पीलीभीत जिले के हजारा इलाके में मकान मालिक द्वारा दो बहनों से कथित बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि दो बहनों ने अपने मकान मालिक पर बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने पीड़ितों के हवाले से बताया कि थाना हजारा क्षेत्र निवासी सरदार सतनाम सिंह उसके घर में काम करने वाली और उसके घर में किराए पर रह रही दो बहनों का पिछले काफी समय से कथित रूप से बलात्कार कर रहा था।

दोनों बहनों का आरोप है कि सतनाम सिंह आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वे लगातार पिछले दो महीने से हजारा पुलिस से इसकी शिकायत कर रही हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया।

दोनों बहनों ने कहा कि पिछले दो महीने से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने समाधान दिवस (स्थानीय लोगों की शिकायतों के लिये जिला प्रशासन के कार्यक्रम) में शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two sisters accused of raping landlord

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे