उप्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 1, 2021 01:45 IST2021-06-01T01:45:13+5:302021-06-01T01:45:13+5:30

Two robbers arrested in encounter with police in UP | उप्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

उप्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र), 31 मई उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को कथित लूट के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक अन्य फरार हो गया।

शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि जिले के थाना भवन क्षेत्र में एक चीनी मिल के निकट तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और बंधन बैंक के कर्मचारी अजय से 90,000 रुपये की नकदी लूट ली।

अजय से उस समय लूटपाट की गई जब वह गांव में रुपये इकट्ठा कर लौट रहा था।

उन्होंने कहा कि लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने वहां से भागने का प्रयास कर रहे लुटेरों को घेर लिया और इसके बाद मुठभेड़ हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आरोपी आलिम और फारूक गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि तीसरा आरोपी वसीम मौके से भाग गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two robbers arrested in encounter with police in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे